कांस्टेबल के हत्या का आरोपी डंपर चालक और मालिक अब तक फरार

  • सात दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर

जोधपुर(डीडीन्यूज),कांस्टेबल के हत्या का आरोपी डंपर चालक और मालिक अब तक फरार। लूनी थाना क्षेत्र में खेजड़ली से फिटकासनी रोड पर प्याऊ के पास बजरी से भरे डम्पर से कुचल कर कांस्टेबल की हत्या करने का आरोपी चालक सात दिन बाद भी पकड़ा नहीं जा सका है। डम्पर मालिक भी फरार है। पुलिस ने अब तक चार जनों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि गत 25 मई की सुबह साढ़े आठ बजे फिटकासनी रोड पर प्याऊ के पास अवैध बजरी से भरे डम्पर ने लूनी थाने की चेतक में पदस्थापित कांस्टेबल सुनील खिलेरी को कुचल दिया था। गंभीर हालत में मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां गत मंगलवार देर रात उसकी मृत्यु हो गई थी। साथी कांस्टेबल अशोक कुमार ने हत्या के प्रयास की एफआइआर दर्ज कराई थी। जिसमें अब हत्या की धारा जोड़ी गई है।

मानसिक विमंदित गृह में अधेड़ की मौत

पुलिस ने खेजड़ली में लॉयंस नगर निवासी सरपंच पति हापूराम बिश्नोई,रविंद्र गोदारा,सागर सैन और महेन्द्र डूडी को गिरफ्तार किया गया था। डम्पर चालक की पहचान सांगासनी गांव निवासी राणाराम बिश्नोई के रूप में हुई थी। डम्पर मालिक शिवलाल है। जो सरपंच पति हापूराम का भाई है। वारदात के बाद से चालक व मालिक फरार हो गए। इनकी तलाश में टीमें गठित की गईं हैं,लेकिन वे पकड़े नहीं जा सके हैं।