विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयुर्वेद विवि में स्किन एवं कैंसर यूनिट का उद्घाटन
- इस अवसर पर विशिष्ट व्याख्यान हुआ
जोधपुर(डीडीन्यूज),विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयुर्वेद विवि में स्किन एवं कैंसर यूनिट का उद्घाटन। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को संजीवनी आयुर्वेद चिकित्सालय,जोधपुर में पीजी विभाग- अगदतंत्र के अंतर्गत स्किन एवं कैंसर यूनिट का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर(वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने फीता काटकर किया। यह यूनिट आयुर्वेद के सिद्धांतो से त्वचा एवं कैंसर संबंधी विकृतियों के निदान हेतु समर्पित है।
ओपीडी के उद्घाटन सत्र में कुलगुरु ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह स्किन एवं कैंसर ओपीडी यूनिट आयुर्वेद के गहन चिकित्सीय सिद्धांतों के आधार पर त्वचा एवं गंभीर रोगों के समग्र उपचार हेतु समर्पित रहेगी। यह ओपीडी अनुसंधान, निदान और उपचार का एक उत्कृष्ट केंद्र बनेगी।विभागाध्यक्ष प्रो.रितु कपूर ने बताया की इस ओपीडी में त्वचा विकारों,प्रीकैंसरस अवस्थाओं एवं कैंसर रोगों के निदान,परामर्श एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा की सुविधा दी जाएगी। रोगियों के लिए यह यूनिट अनुसंधान एवं उपचार दोनों का केंद्र बनेगी।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर डॉ.नरेश नेभिनानी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष,मनोरोग विभाग,एम्स जोधपुर द्वारा “तम्बाकू की लत,दुष्परिणाम एवं प्रबंधन” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। डॉ.नेभिनानी ने तम्बाकू सेवन के मानसिक,शारीरिक और सामाजिक प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए उसके वैज्ञानिक प्रबंधन की दिशा में उपयोगी जानकारी साझा की।
कांस्टेबल के हत्या का आरोपी डंपर चालक और मालिक अब तक फरार
यह आयोजन स्नातकोत्तर अगदतंत्र विभाग द्वारा किया गया जो सीएच आरडी एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी,इकाई के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पूर्व कुलसचिव प्रो.गोविंद सहाय शुक्ला, चिकित्सा अधीक्षक प्रो.गोविन्द गुप्ता,उप कुलसचिव डॉ मनोज कुमार अदलक्खा,डॉ संजय श्रीवास्तव,डॉ.श्योराम शर्मा,डॉ. प्रवीण कुमार,डॉ अनिता संकाय सदस्य एवं पीजी अध्येता उपस्थित थे।