दंपती शादी में दिल्ली गया चोरों ने ताले तोड़कर विदेशी करेंसी के साथ जेवर नगदी चुराई

सीसीटीवी फुटेज मेें दिखे दो संदिग्ध

जोधपुर,दंपती शादी में दिल्ली गया चोरों ने ताले तोड़कर विदेशी करेंसी के साथ जेवर नगदी चुराई।शहर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 8 में एक सूने मकान में चोरों ने ताले तोडक़र वहां से विदेशी करेंसी के साथ नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध नजर आए हैं। पुलिस अब इनकी पहचान के साथ तलाश में जुटी है। घर मालिक की तरफ से कुड़ी थाने में चोरी की रिपोर्ट दी गई है।

इसे भी पढ़िएगा – युवती के हाथ से बैग झपट ले गए बदमाश,दो लेपटॉप डायरी और अन्य दस्तावेज थे

कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि 8-ए-183 में रहने वाले राजीव पुत्र प्रेमनाथ जायसवाल की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि 21 नवंबर को वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली भतीजी की शादी में गया था। इस बीच घर सूना था।

वापिस 26 नवंबर को आने पर पता लगा कि चोरों ने घर के ताले तोडक़र प्रवेश किया और वहां से 5 सौ डॉलर,एप्पल का फोन,1.50 लाख की नगदी,दो विदेशी घडिय़ां आदि चोरी कर ले गए। घर में लगे कैमरों को चैक करने पर पता लगा कि चोरों ने 24-25 नवंबर की रात को यह सैंध लगाई थी। कुछ देर बाद वापिस लौट गए थे। कुड़ी पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।