girl-missing-from-asaram-ashram

गाड़ी करंट प्रवाहित तारों की चपेट में आई,चालक की मौत

जोधपुर,गाड़ी करंट प्रवाहित तारों की चपेट में आई,चालक की मौत।शहर के निकट बोरानाडा स्थित आरती नगर में मोड़ पर एक गाड़ी खुले पड़े विद्युत तार की चपेट में आ गई। इससे गाड़ी पर सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के चाचा की तरफ से मर्ग दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- इंस्टग्राम पर दोस्ती के बाद युवती को मिलने बुलाया,रेस्टोरेंट में दुष्कर्म

बोरानाडा पुलिस के अनुसार अजमेर जिले के भिनाय स्थित रतनपुरा निवासी रामदेव पुत्र सोदान गुर्जर ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भतीजा गोरधनराम पुत्र रघुनाथ गुर्जर ने आरती नगर मोड़ के पास अपनी गाड़ी लेकर निकल रहा था। तब खुले पड़े विद्युत तार की चपेट में आ गया। जिससे करंट लगने पर उसकी मौत हो गई। बोरानाडा पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।

न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews