market-will-be-buzzing-in-pushya-nakshatra-on-18th

फेफड़े में फंसी सुपारी को टुकड़े कर निकाला,मरीज स्वस्थ

चेस्ट अस्पताल

जोध्पुर,महानगर के डॉक्टर संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के अधीन केएन चेस्ट अस्पताल में मरीज के फेफड़े में फंसी सुपारी के टुकड़े को निकाल कर राहत दी। मरीज अब बिलकुल स्वस्थ है। अस्पताल अधीक्षक डॉ.सीआर चौधरी ने बताया कि सूथला निवासी 40 साल का अशोक कुमार पिछले दो वर्ष से लगातार खांसी की शिकायत लेकर अस्पताल में आया था। जिसके चलते मरीज की सीटी स्केन कराई, जिसमें पता चला कि मरीज की सांस नली में फोरेन बॉडी है। जिसके बाद फेफड़ों की फाइबर ऑप्टिक ब्रॉन्कोस्कॉपी द्वारा जांच कर निदान किया। लगभग 30 एमएम मवाद भी निकाली गई। जिसके पश्चात मरीज की सांस नली पूरी तरह खुल गई। मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। मरीज का ऑपरेशन पूरी तरह निशुल्क चिंरजीवी योजना में किया गया।

market-will-be-buzzing-in-pushya-nakshatra-on-18th

डॉक्टर्स की ऑपरेशन टीम

प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ.सीआर चौधरी,सीनियर प्रोफेसर डॉ.गोपाल पुरोहित,डॉ.अशोक कुवाल की टीम द्वारा फाइबर ऑप्टिक वीडियो ब्रॉन्कोस्कॉपी द्वारा श्वास नली से सुपारी को सफलतापूर्वक निकाला। डॉ.हेमंत बोराणा, डॉ. राधेश्याम, डॉ. निश्चय भारद्वाज,डॉ.अभिषेक बोहरा ने जांच में सहयोग किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews