the-accused-did-not-get-caught-his-colleagues-were-sent-to-jail

आरोपी नहीं लगा हाथ,सहयोगियों को भेजा जेल

एयरपोर्ट पर कारतूस मिलने का मामला

जोधपुर,शहर के एयरपोर्ट पर सामान चेकिंग के समय यात्री के पास में मिले कारतूस और उसके बाद उसकी फरार होने में मदद करने वाली पत्नी व साले को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा मेें भेज दिया गया। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमेें लगी हैं।
थानाधिकारी रमेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में फरार होने वाले आरोपी रमेश विश्नोई का पता नहीं चला है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।

उसको भगाने में मदद करने वाली उसकी पत्नी साउ की ढाणी जाजीवाल धोरा निवासी गीता एवं आरोपी के साले रावर की ढाणी निवासी श्रवणराम पुत्र पोकरराम विश्रोई को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
गौरतलब है कि इस मामले में मुल्जिम की फरारी होने पर पुलिस उपायुक्त डीसीपी पूर्व डॉ.अमृता दुहन ने कांस्टेबल सुनील विश्रोई को निलंबित कर दिया था। आरोपी रमेश विश्रोई के पास से एक कारतूस मिला था जो एयरपोर्ट पर चैन्नई जाते पकड़ा गया। मगर बाद में वह एयरपोर्ट थाने से फरार हो गया था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews