Doordrishti News Logo

जयपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने 18 से 44 वर्ष तक आयुवर्ग के सभी लोगों को फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। सोमवार को अपने ट्वीट मे शेखावत ने कहा, देश के सभी नागरिकों के लिए कोरोना की वैक्सीन फ्री करने की घोषणा ऐतिहासिक है। केंद्र अपने खर्च पर वैक्सीन देगा। अब राज्यों को केवल कोरोना नियंत्रण और अनुशासन पर ध्यान देना होगा तथा वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में पूर्ण समर्पण दिखाना होगा।

राज्यों, विशेषकर राजस्थान में कोरोना वैक्सीन को लेकर शेखावत काफी मुखर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने राज्य में 11.5 लाख वैक्सीन बर्बाद होने और कूड़े में वैक्सीन मिलने पर गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला था। सोमवार को भी उन्होंने डूंगरपुर में 500 वैक्सीन बर्बाद होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आगे दौड़ पीछे छोड़, उधर राहुल गांधी ने मैदान में उतर कर एक नया ट्वीट किया और इधर राजस्थान के डूंगरपुर में फिर से 500 डोज वैक्सीन बर्बाद मिली।

ये भी पढ़े – मुख्यमंत्री के इशारे पर खेला गया है यह खेल – शेखावत

Related posts: