घर से बिना बताए निकली किशोरी आरपीएफ के सुपुर्द

जोधपुर,घर से बिना बताए निकली किशोरी आरपीएफ के सुपुर्द। बिना बताए घर से निकली और ट्रेन में बिना टिकट पाई गई किशोरी को टीटीई ने आरपीएफ के सुपुर्द कर सामाजिक सरोकार का निर्वहन किया है।जोधपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि टीटीआई बाबूलाल मीणा व रामसिंह भाटी शनि वार को ट्रेन 12465 इंदौर-भगत की कोठी ट्रेन में जयपुर से जोधपुर के बीच टिकट चेकिंग कर रहे थे जब कोच संख्या एस-5 में एक किशोरी बिना टिकट पाई गई।

यह भी पढ़ें – सिर पर बोतल मारकर लूटने वाला हिस्ट्रीशीटर व साथी गिरफ्तार

टीटीई के टिकट पूछने पर वह घबरा गई तथा बताया कि वह घर से बिना बताए निकली है तथा उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की रहने वाली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीटीई ने उसे मेड़ता रोड आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया जिस पर उसके परिजनों को इत्तला की गई है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews