किशोर किशोरी सशक्तीकरण आवश्यक-मीना
जोधपुर,शेरगढ़ ब्लॉक में सोमवार को किशोर-किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। व्यवस्थापक दिलीप कुमार मीना ने बताया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य की सभी बालिकाओं का नामांकन,ठहराव एवं शत प्रतिशत ट्रांजिशन अर्थात कक्षा 12 तक शिक्षा पूर्णता एवं बेहतर आउटकम के साथ उनमें आत्म विश्वास व जीवन कौशल के विकास की प्राप्ति हेतु ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक के समस्त राजकीय उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों से एक-एक शिक्षक या शिक्षिका को संबंधित गतिविधियों के संचालन हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – राजकोप ऐप पर 229 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो का मिलान
उन्होंने बताया कि जीवन कौशल शिक्षा के तहत किशोर-किशोरी सशक्तीकरण कार्यक्रम के माध्यम जेंडर समानता एवं समता सुनिश्चित करना आवश्यक है। इस हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी किशोर- किशोरियों में समस्या समाधान, तार्किकता,संज्ञानात्मक विकास, जेंडर समानता व समता पर विशेष बल दिया गया है।
प्रथम दिवस भारत में किशोर किशोरियों के संबंधित चुनौतियां व अवसर,मीना-राजू एवं गार्गी मंच, जीवन कौशल शिक्षा की अवधारणा एवं महत्वपूर्ण घटकों के संबंध में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा जानकारी दी गई।
इस अवसर पर दक्ष प्रशिक्षक प्रदीप दधीच,बबीता कनवाडिया,महेंद्र कुमार मीणा,राकेश मौर्यव्यवस्थापक नखत सिंह राठौड़,दिलीप कुमार मीना तथा शिक्षक श्रवण राम,पेपाराम,अजय गुर्जर,देवी कुमारी, अनीता,सुमन मेघवाल,रितु यादव, रचना कुमारी मीना,पूनम,रूपेंद्र कौर, रूमाली बाई,संजू जाट,चांदनी, कविता मीना,राजेंद्र सिंह,लोकेंद्र सिंह मीणा,पप्पू बहन,संतु,ललिता स्वामी, दमयंती,इमरती चौधरी,बुद्धकरण चारण,हरीश कुमार, बाबूलाल,सरिता पारिक,अमिता गोदारा, गीता,मंगल राम मीणा आदि उपस्थित थे।