सखी वन स्टॉप सेन्टर एवं केंद्रीय कारागृह का किया औचक निरीक्षण
जोधपुर,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव सुरेंद्र सिंह सांदू द्वारा सखी वनस्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेन्टर में संधारित आगन्तुक रजिस्टर, विधिक सहायता रजिस्टर तथा पुलिस कार्यवाही एवं चिकित्सकीय परामर्श के समेकित रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। रिपोर्ट फाईल का निरक्षण कर विगत माह में उपस्थित पीड़िताओं की जानकारी ली। इसके अनुसार वन स्टॉप सेन्टर द्वारा गत माह में कुल 24 पीडिताओं को सहायता दी गयी तथा उनमें से 16 पीड़िताओं को रात्रि आश्रय उपलब्ध कराया गया तथा 2 पीड़िताओं को विधिक सलाह एवं सहायता उपलब्ध कराई गई। उन्होंने सेन्टर द्वारा की गयी कार्यवाही व सहायता का अवलोकन कर प्रबन्धक को आवश्यक निर्देश दिए।
केंद्रीय कारागृह का भी किया निरीक्षण
सचिव द्वारा केंद्रीय कारागृह जोधपुर का भी औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कारागृह की साफ- सफाई एवं समस्त व्यवस्थाओं की जाच पड़ताल कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews