सुनील कुमार प्रजापत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

जोधपुर,सुनील कुमार प्रजापत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन। प्रताप यूनिवसिटी जयपुर में योगा के छात्र सुनिल कुमार प्रजापत का ऑल इंडिया रोविंग मे चयन हुआ। सुनिल 22 से 27 दिसंबर 2023 को पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता मे भाग लेगा।

यह भी पढ़ें – शहर में एक चोर ऐसा भी.. रात को दुकानों के बाहर लगे बल्बों को चुरा रहा

सुनिल कुमार पुत्र नरपतराम प्रजापत जोधपुर जिले के श्रीयादे नगर नांदड़ा कला पंचायत के निवासी है राष्ट्रीय स्तरीय रोविंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की खबर को लेकर पूर्व सरपंच बस्तीराम ऐणिया,श्रीयादे नगर अध्यक्ष सोहनलाल सिंगरवाल,नरसिंगराम, जवाहरलाल,विशनाराम सिंगरवाल, खेमाराम ऐणिया सहित सभी ग्राम वासियों ने बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews