एमडीएम में न्यूनतम समय में शूगर जांच की मशीन एचबीए 1 सी का लोकार्पण
जोधपुर,एमडीएम में न्यूनतम समय में शूगर जांच की मशीन एचबीए 1 सी का लोकार्पण। मथुरादास माथुर अस्पताल के बायोकेमिस्ट्री लैब में एचबीए 1सी की अत्याधुनिक गुणवत्ता की फुल ऑटोमेटिक मशीन का लोकापर्ण किया गया।
यह भी पढ़ें – राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन
यह गोल्ड स्टेन्डर्ड एचपीएलसी आधारित राजस्थान की पहली मशीन है जो कि न्यूनतम समय में एचबीए 1सी (शूगर की तीन महिनों की जांच) की रिपोर्ट जारी करेगी। यह मशीन यूएसए एफडीए अप्रूड मशीन है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. भारती सारस्वत,उप अधीक्षक, एमडीएम डॉ संदीप अरोड़ा, विभागाध्यक्ष डॉ विहान चौधरी एवं समस्त लैब स्टॉफ उपस्थित थे।