65 वीं जिला स्तरीय छात्रा खो-खो प्रतियोगिता में कड़ा सघर्ष

जोधपुर, 65 वीं जिला स्तरीय छात्रा 17/19 वर्ष खो-खो प्रतियोगिता के तीसरे दिन छात्रा 17 वर्ष के तीसरे राउंड से क्वार्टर फाइनल मैच हुए। जिसमें श्रीराम आदर्श कराणी, राउमावि कापरड़ा, राबामावि गुड़ा बिश्नोईयां, श्रीसरस्वती बाल वीणा भारती उमावि. सूरसागर, रामावि. बेहनाड़ी, राउमावि.रामपुरा भाटियान, राउमावि हतुण्डी एवं राउमावि. किरमसरिया की टीमें विजयी रही जो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में खेलेगी।

छात्रा 19 वर्ग खो-खो प्रतियोगिता के पहले व दूसरे दौर राउंड के मैच हुए जिसमें 16 स्कूली छात्रा टीमों ने भाग लिया। जिसमें सरस्वती बाल वीणा भारती उमावि. सूरसागर, राउमावि. तुलेसर, राउमावि. जूड़, बाबा रामदेव मंडला कला, राउमावि. चैमू, यशोदा देवी राबाउमावि. मथानिया, राउमावि. रामपुरा भाटियान एवं श्रीराम आदर्श कराणी, विजयी हुए।

क्वार्टर सेमीफाइनल में श्रीसरस्वती वीणा भारती उमावि सूरसागर, बाबा रामदेव मंडला कला, यशोदा देवी राबाउमावि मथानिया एवं राउमावि. रामपुरा भाटियान की टीमें जीतकर सेमीफाइनल मैच में जगह बनाई और कल फाइनल मैच में खेलेगी। 65 वीं जिला स्तरीय छा़त्र-छात्रा खो-खो प्रतियोगिता का समापन उत्तर महापौर कुन्ती देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा एवं विभागीय अधिकारीयों का आर्शीवाद खिलाड़ियों को मिलेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews