जेडीए की अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही 

जोधपुर, जेडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा मंगलवार को डीपीएस सर्कल मुख्य पाल रोड़ से सड़क भाग मंे किए गए अतिक्रमणांे को हटाया गया। साथ ही दस्ते द्वारा डाली बाई मन्दिर गंगाणा रोड पर अवैध रूप से चल रही व्यावसायिक गतिविधियों तथा अवैध निर्माण को बंद करवाया गया। प्राधिकरण आयुक्त के निर्देशानुसार प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा अवैध, अनाधिकृत निर्माणों, अतिक्रमणों, अवैध काॅलोनियों, सड़क मार्गाधिकार के अतिक्रमणों पर निरन्तर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
मुख्य प्रवर्तन निरीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली के निर्देशन में दस्ते द्वारा मंगलवार को डीपीएस सर्कल मुख्य पाल रोड़ का मौका निरीक्षण किया गया। डीपीएस सर्कल मुख्य पाल रोड़ पर अतिक्रमियों द्वारा दुकानों के आगे सड़क भाग मंे केनवास व टेबलें, सब्जियों के काउंटर, सब्जियां, फल, बड़े लौहे के काउंटर, लोहे की बैंचें, नाश्ते के काउण्टर इत्यादि से अतिक्रमण किए हुए थे। दस्ते द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त अतिक्रमणों को हटाते हुए सामान जब्त कर प्राधिकरण कार्यालय लाये गए। दस्ते द्वारा सड़क भाग को अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए अतिक्रमियों को सख्त हिदायत दी गई कि सड़क भाग में किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करें अन्यथा प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार ध्वस्त करने की कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।
प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि दस्ते द्वारा मंगलवार को रामराज नगर का मौका निरीक्षण किया गया। मौका निरीक्षण के दौरान लगभग 60 गुणा 60 गुणा 10 फीट उंचाई एवं 40 गुणा 60 गुणा 4 फीट की ऊंचाई की चारदीवारी तथा उसके पास लगभग 100 गुणा 80 फीट में फाचरों की दीवार बनाकर अनाधिकृत रूप से अवैध निर्माण कार्य व अतिक्रमण पाया गया। वक्त मौका निरीक्षण निर्माण कार्य बंद पाया गया। दस्ते द्वारा उक्त अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को चिन्हित किया गया प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार चिन्हित अवैध निर्माण कार्य व अतिक्रमण पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह खसरा नम्बर 741, डाली बाई मन्दिर के पास गंगाणा रोड़ के पास अवैध रूप से निर्माण कार्य एवं व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था। दस्ते द्वारा मौके पर उक्त अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाया गया तथा अप्रार्थियों को सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की बिना स्वीकृति एवं बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाये किसी प्रकार का अवैध निर्माण कार्य अथवा व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन नहीं करें। जेडीए दस्ते द्वारा आॅफिसर ट्रेनिंग सेन्टर, रामराज नगर के सामने अस्थाई रूप से लौहे के केबिन व सिरकियों से निर्मित छप्परा लगाकर किए गए अतिक्रमण को सड़क भाग से हटाया गया। कार्यवाहियों के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक दक्षिण करनाराम जाट, प्रवर्तन निरीक्षक उत्तर अनिल शर्मा, प्रवर्तन निरीक्षक पूर्व महेन्द्र भार्गव मय अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।

Similar Posts