Doordrishti News Logo

चार ट्रेनों का महेसाना और एक का सिद्धपुर स्टेशन पर ठहराव स्वीकृत

  • ठहराव अगले आदेश तक
  • चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ होगा

जोधपुर(डीडीन्यूज),चार ट्रेनों का महेसाना और एक का सिद्धपुर स्टेशन पर ठहराव स्वीकृत। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार ट्रेनों का महेसाना और एक ट्रेन का सिद्धपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ किया जा रहा है।

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जोधपुर मंडल से चलने और यहां से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर चरणबद्ध तरीके से ठहराव प्रारंभ किया जा रहा है जिससे रेलयात्रियों को सुविधा होगी।

-ट्रेन नंबर 16534,बेंगलुरु-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 7 सितंबर रविवार से बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी वह महेसाना स्टेशन पर प्रत्येक मंगलवार सुबह 6.50 बजे आगमन व 6.52 बजे प्रस्थान करेगी जबकि ट्रेन 16533, भगत की कोठी-बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 10 सितंबर बुधवार से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह महेसाना स्टेशन पर दोपहर 12.22 बजे आगमन व 12.24 बजे प्रस्थान करेगी।

-ट्रेन 16312, तिरुवंतपुरम- श्रीगंगानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस जो शनिवार को तिरुवंतपुरम से प्रस्थान करती है महेसाना स्टेशन पर प्रत्येक सोमवार सुबह 8.38 बजे आगमन कर 8.40 बजे प्रस्थान करेंगी जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 16311, श्रीगंगानगर-तिरुवंतपुरम एक्सप्रेस साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 9 सितंबर से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह महेसाना स्टेशन पर प्रत्येक बुधवार सुबह 5.45 बजे आगमन कर 5.47 बजे प्रस्थान करेगी।

आपसी रंजिश के चलते रात में महिला और उसके पुत्र पर जानलेवा हमला

– ट्रेन नंबर 22915,बांद्रा टर्मिनस- हिसार सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 8 सितंबर सोमवार से बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह सिद्धपुर स्टेशन पर रात्रि 9.23 बजे आगमन और 9.25 बजे प्रस्थान करेगी तथा ट्रेन नंबर 22916, हिसार-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक जो 9 सितंबर मंगलवार को हिसार से प्रस्थान करेगी वह सिद्धपुर स्टेशन पर प्रत्येक बुधवार सुबह 5.46 बजे आगमन व 5.48 बजे प्रस्थान करेगी।

Related posts:

महाप्रबंधक अमिताभ ने जोधपुर में की विकास कार्यों की समीक्षा

November 18, 2025

राज्य को तीसरी बार जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार,राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

November 18, 2025

पास पास बने दो भाईयों के मकान में चोरों ने लगाई सैंध आभूषण और नगदी चोरी

November 18, 2025

रिक्तिया भैरूजी पुल पर बाइक स्लीप होने से घायल की मौत

November 18, 2025

रात को बदमाशों के बीच हुआ घमासान बचने के लिए भागे बदमाशों की एसयूवी ट्रक से भिड़ी

November 17, 2025

नकबजनी का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

November 17, 2025

शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार,तीन बाइक बरामद

November 17, 2025

जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर सात ड्रम डीजल और पिकअप की लूट

November 17, 2025

एडीसीपी मुख्यालय सुनील के. पंवार ने संभाला कार्यभार

November 17, 2025