stoppage-of-bhagat-ki-kothi-pune-express-train-at-rani-and-jawai-dam-stations

भगत की कोठी-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का रानी व जवाई बांध स्टेशनों पर ठहराव

भगत की कोठी-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का रानी व जवाई बांध स्टेशनों पर ठहराव

जोधपुर,रेलवे द्वारा भगत की कोठी- पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का रानी व जवाई बांध स्टेशनों पर ठहराव प्रारंभ किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 11089, भगत की कोठी-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन जो 4 अप्रैल से भगत की कोठी स्टेशन से प्रस्थान करेगी वह रानी स्टेशन पर 14.44 बजे आगमन एवं 14.45 बजे प्रस्थान तथा जवाई बांध स्टेशन पर 15.14 बजे आगमन एवं 15.15 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11090, पुणे-भगत की कोठी ट्रेन जो 9 अप्रैल से पुणे स्टेशन से प्रस्थान करेगी,वह रानी स्टेशन पर 13.14 बजे आगमन एवं 13.15 बजे प्रस्थान तथा जवाई बांध स्टेशन पर 12.47 बजे आगमन एवं 12.48 बजे प्रस्थान करेगी।

ये भी पढ़ें- 100 किमी प्रति घंटा की गति से दौड़ी इलेक्ट्रिक स्पेशल

इस ठहराव के कारण गाड़ी संख्या 11089,भगत की कोठी-पुणे ट्रेन का फालना स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। अब यह ट्रेन फालना स्टेशन पर 14.58 बजे आगमन कर 15.00 बजे प्रस्थान करेगी।

श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि एक्सप्रेस ट्रेन का गोकाक रोड स्टेशन पर ठहराव

रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि ट्रेन का प्रायोगिक तौर पर गोकाक रोड स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेन नम्बर 22497, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि एक्सप्रेस जो 3 अप्रैल से 2 अक्टूबर तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह गोकाक रोड स्टेशन पर 02.03 बजे आगमन एवं 02.04 बजे प्रस्थान करेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts