Doordrishti News Logo

विद्युत लाइन काट कर लाखों के तार चुराए

जोधपुर,शहर के निकटवर्ती अरणा झरणा फांटा स्थित भील बस्ती मार्ग पर लगी विद्युत लाइन के तारों को काटकर अज्ञात बदमाश लाइन के तारों को काट कर ले गए। घटना 3-4 सितंबर की रात में हुई। अब जेइएन की तरफ से राजीव गांधी नगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दी गई है। विद्युत तारों की कीमत लाखों रूपए बताई जाती है।

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि अरणा झरणा फांटा के पास में भील बस्ती है। यहां केरू में कनिष्ठ अभियंता रिषभ तिवारी की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि 3-4 सितंबर की रात को अज्ञात चोरों ने विद्युत लाइनों के तार काट कर चुराया। पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews