सफ़ल नाटक के लिए सबसे अहम भूमिका स्टेटमैनेजमेंट की

  • लंदन से सहयोगात्मक थिएटर प्रोडक्शन और डिजाइन में स्नातक सात्विका ने सिखाए स्टेज मैनेजमेंट के गुर
  • मंच पार्श्व कार्यशाला का दूसरा दिन

जयपुर,सफ़ल नाटक के लिए सबसे अहम भूमिका स्टेटमैनेजमेंट की। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से जवाहर कला केन्द्र जयपुर के कृष्णायन में चल रही राज्य मंत्री रमेश बोराणा परिकल्पित मंच पार्श्व पर आधारित कार्यशाला के दूसरे दिन वरिष्ठ रंग निर्देशक एवं नाट्य चिंतक देवेन्द्र राज अंकुर ने सुबह के सत्र में रंगमंच के इतिहास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह भारतीय रंगमंच में समय के साथ बदलाव आए। देश के अलग-अलग भागों के रंगमंच में कथानक,शैलीगत और डिजाइनिंग में क्या-क्या परिवर्तन हुए उन सब को समेटते हुए एक फ़िल्म दिखाई और फिर विस्तार से उन परिवर्तनों के कारण और महत्व की चर्चा की। उनके उद्बोधन और फ़िल्म के जरिए रंगमंच के उस युग को देखने का मौका प्रतिभागियों को मिला जिसके बारे में सिर्फ सुना या पढ़ा ही था। इसके समानांतर ही ओमशिवपुरी,सुधा शिवपुरी और हेमा की परफॉर्मेंस फ़िल्म में दिखाई दी,जिससे राजस्थान के लोगों का भारतीय रंगमंच में अवदान और स्थान,दोनों पता चलते हैं।

यह भी पढ़ें- शराब और स्मैक के लिए पैसे नहीं देने पर जानलेवा हमला

अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश ने बताया की अपरान्ह बाद के सत्र में स्टेज प्रबंधन विषय पर सात्विका कंठमनेनी जो भारतीय रंगमंच में स्वतंत्र निर्माता,प्रोडक्शन और स्टेज मैनेजर हैं, जिन्होंने गिल्डहॉल स्कूल ऑफ म्यूजिक एंड ड्रामा, लंदन से सहयोगात्मक थिएटर प्रोडक्शन और डिजाइन में एमए की हैं और भारत में डिज़्नी अलादीन की वरिष्ठ स्टेज मैनेजर रही हैं उन्हे आमंत्रित किया गया जिसने सभी प्रतिभागियों के परिचय के बाद वीडियो क्लीपिंग एवं उद्बोधन के जरिए स्टेज मैनेजमेंट के विभिन्न आवश्यक तत्व एवं महत्व बताया। सात्विका ने बताया कि स्टेज मैनेजर सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए माहौल को रचनात्मक एवं ऊर्जावान बनाए रखे, यह बहुत जरूरी है। उसे निदेशक, अभिनेता और प्रोड्यूसर की आवश्यकताओं की पूर्ति और उसके लिए आवश्यक संसाधनों की समझ होना जरूरी है। इन दोनों सत्रों की विशेषता यह थी कि सत्र इंटरेक्टिव थे जिससे प्रतिभागियों को निरंतर सहभागिता महसूस हो रही थी। अनौपचारिक माहौल सीखने के लिए मिला।

न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews