जयपुर, शहर के एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने लगभग सौलह लाख रुपए मूल्य का 347 ग्राम सोना जब्त किया है। सहायक कस्टम आयुक्त एमएल शेरा ने बताया कि यह सोना सीकर जिले की लक्ष्मण गढ़ तहसील निवासी शाहिद अली एक रेडियो में छुपा कर लाया था। मगर कस्टम अधिकारियों की पैनी नज़र से वह बच नही पाया।

16 lakh gold hidden in radio caught at Jaipur airport

रेडियो को पूरा खोल कर देखने पर उसमे 2 इंच लंबाई वाली दो स्टील की ठोस छड़ें बरामद हुई, जो नीले रंग के टेप में लिपटी हुई थी । इन दोनों छड़ों को कटर से काटकर देखा तो स्टील की ट्यूब में ठूस कर रखी हुई सोने की दो छड़ें बरामद हुई जिनको कस्टम एक्ट की धारा 110 के तहत जब्त किया गया।

16 lakh gold hidden in radio caught at Jaipur airport

शाहिद अली ने अधिकारियों को बताया कि उसे यह रेडियो दुबई में एक व्यक्ति ने ट्राली बैग में रख कर दिया था जिसे जयपुर एयरपोर्ट के बाहर उसका आदमी लेने आने वाला था। इस काम के लिए उसने शाहिद अली की दुबई से जयपुर की हवाई टिकट करवा दी थी और साथ ही ट्राली बैग को एयरपोर्ट के बाहर लेने आने वाला व्यक्ति भी एक हजार रुपए रोकड़ देने वाला था।