republic-day-and-basant-panchami-celebrated-in-school

स्कूल में गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी मनाई

स्कूल में गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी मनाई

जोधपुर,शहर के रातानाडा स्थित ऐस इंटरनेशनल स्कूल में 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर डॉ.ज्योत्सना सिंह शेखावत, ने ध्वजारोहण किया। उनके साथ डॉ.अभिमन्यु सिंह शेखावत तथा प्रधानाचार्या मंजू भाटी ने भी तिरंगे को सलामी दी। विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विद्यालय के सभी कर्मचारियों ने राष्ट्रीय गान में समिलित हुए। शारीरिक शिक्षिका प्रियंका के निर्देशन में बच्चों की योगासन की विभिन्न मुद्राएँ प्रस्तुत की।

republic-day-and-basant-panchami-celebrated-in-school

ये भी पढ़ें- तलाशी में मिला 1.20 किलो अफीम का दूध

इसी दिन बसंत पंचमी होने से प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों ने बसंत पंचमी को यलो डे मनाया। माँ सरस्वती की पूजा, गायत्री मंत्र का उच्चारण किया। प्री प्राइमरी की अध्यापिकाओं ने कक्षा को यलो रंग की वस्तुओ से सजाया तथा बच्चों ने यलो रंग की विभिन्न वेशभूषा पहन कर यलो डे बड़े उत्साह व उमंग के साथ मनाया। नर्सरी,केजी तथा प्रेप की अध्यापिकाओं ने बच्चों को बताया की येलो डे क्यों मनाते हैं, तथा यलो रंग के महत्व को समझाया कि पीला रंग उत्साह का प्रतीक है। बच्चों के लिए लंच में पीले रंग के स्वादिष्ट व्यंजन लेकर आए। बच्चों ने बसंत ऋतु पर्व पर कविता सुनाई। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए यलो रंग की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts