बजट 2022-23 की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल बैठक सम्पन्न

जोधपुर, आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के विषय पर भाजपा के जिला संयोजक व सह-संयोजकों की वर्चुअल मीटिंग राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि इस वर्चुअल मीटिंग में प्रदेश भर के जिला संयोजक व सह संयोजकों सहित कई वक्ता इस वार्ता से जुड़े। जिसमें प्रमुख रूप से सांसद एवं प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी जुडे़।

जोधपुर से भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, महापौर वनिता सेठ, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, पूर्व जिलाध्यक्ष घनश्याम डागा, अर्थशास्त्री प्रियंका झाबक,राजेन्द्र राठी, जिला महामंत्री डा. करणीसिंह खींची, भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक जगदीश धाणदिश, सह-संयोजक संजय चंदीरमानी, सीमा माथुर सहित करीब 400 कार्यकर्ताओं एवं वक्ताओें ने भाग लेकर संवाद किया।

राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने अपने सम्बोधन में बजट 2022-23 को आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिये और केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को मण्डल स्तर पर सेमीनार कर महिलाओं, उद्यमियों, सीए, व्यापारियों, किसानों तक पहुंचाने का आह्वान किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews