ऑपरेशन अलर्ट शुरू

जोधपुर, भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ का आज से ऑपरेशन अलर्ट शुरू हो गया जो 27 जनवरी तक चलेगा। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस को लेकर बीएसएफ अलर्ट मोड पर रहेगी। इन दिनों सीमावर्ती इलाकों में सर्दी का अत्यधिक असर देखने को मिलता है। सर्दी के मौसम में देर रात से सुबह तक धुंध भी छा जाती है। इस धुंध का फायदा उठाकर कोई घुसपैठ न हो इसके लिए बीएसएफ की ओर से ऑपरेशन अलर्ट के तहत सजग रहते हुए कड़ी निगरानी की जाती है। सीमा क्षेत्र में तारबंदी के निकट बीएसएफ के अधिकारी वाहनों के माध्यम से लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। इस दौरान कैमल पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी जाती है। आम दिनों में होने वाली पेट्रोलिंग व गश्त से अधिक ऑपरेशन अलर्ट में यह प्रक्रिया की जाती है। इसके अलावा खुर्रा चैकिंग भी इस दौरान तेज कर दी जाती है। ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सीमा पर बीएसएफ की इंटेलीजेंसी विंग भी सक्रिय रहती है। इसके अलावा अन्य खुफिया एजेंसियों से भी बीएसएफ का तालमेल रहता है और हर एक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाती है।

Similar Posts