स्टार राइडर साईमा सैयद ने खेल मंत्री अशोक चांदना से की मुलाकात

स्टार राइडर साईमा ने की ऐंडयूरेन्स को स्पोर्ट्स कोटा में शामिल करने की मांग

जोधपुर, देश में हॉर्स राईडिंग की वन स्टार केटेगरी के लिए क्वालीफाई देश की पहली घुड़सवार सूर्यनगरी की साईमा सैयद ने आज राज्य के खेल मंत्री अशोक चांदना से मुलाकात की।
स्टार राइडर सायमा सैयद ने अशोक चांदना से आउट ऑफ टर्न स्पोर्ट्स कोटे में घुड़सवारी की ऐंडयूरेन्स स्पर्धा को भी शामिल करने की पुरजोर मांग की। चांदना ने इस मांग पर कहा कि वह इस संबंध में सहानुभूति पूर्वक विचार कर जल्द ही सकारात्मक निर्णय करेंगे। साइमा ने अपने मांग के दौरान कहा कि ऐंडयूरेन्स का आयोजन भी देश में घुड़सवारी की सबसे बड़ी संस्था एएफआई ही करवाती है। ऐंडयूरेन्स भी एक प्रॉपर स्पोर्ट्स है,इसलिए इस इवेंट को भी स्पोर्ट्स कोटे में शामिल किया जाना चाहिए। चांदना ने सायमा की बात को बहुत धैर्यपूर्वक सुना और काफी विस्तार से जानकारी हासिल की। तत्पश्चात जल्द ही सकारात्मक फैसला करने का भरोसा दिलाया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews