रेलवे कार्यस्थलों पर सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़क़ाव

जोधपुर, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन द्वारा कोविड की द्वितीय लहर के अत्यधिक फैल जाने के कारण यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु रेलवे कार्यालयों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। इस दौरान आरक्षण कार्यालय, रेस्ट हाउस, गार्डी रेस्ट हाउस, आरपीएफ.चौकी, केस ऑफिस, जोधपुर रेलवे स्टेशन, गार्ड लॉबी, कैरेज व वेगन कार्यालय, डीसीटीआई ऑफिस, ट्रेनिंग प्रशिक्षण केन्द्र, आरपीएफ. महिला बैरक कॉलोनी, डीएस कॉलोनी, वर्कशॉप कॉलोनी, नई लोको कॉलोनी, पुरानी लोको कॉलोनी, बिजली विभाग कार्यालय, वॉशिंग लाइन, सहा.मं.अभि./मुख्यालय में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़क़ाव किया। मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर बन्ने सिंह पंवार, अशोक सिंह मेड़तिया, परमानन्द गुर्जर, राजूराम सिंगोदिया, मनोहर पुनिया, महेन्द्र सिंह, शंकर सिंह भाटी, पंकज, दिनेश धायल, सलीमुदीन, विक्रम सिंह सहित सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

ये भी पढ़े :- पाली सांसद ने राजकीय अस्पतालों का किया निरीक्षण

Similar Posts