अस्थि रोग विभाग की मेजबानी में स्पाइन कॉन्फ्रेंस का आयोजन

जोधपुर(डीडीन्यूज),अस्थि रोग विभाग की मेजबानी में स्पाइन कॉन्फ्रेंस का आयोजन।डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग के तत्वावधान में रविवार को विभागाध्यक्ष डॉ.अरुण वैश्य एवं रीढ़ की हड्डी रोग विशेषज्ञ स्पाइन सर्जन डॉ.महेन्द्र सिंह टाक के मार्गदर्शन में एक दिवसीय स्पाइन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय संस्था एओ स्पाइन के हॉस्पिटल बेस्ड सेमिनार के अंतर्गत हुआ,जिसमें देशभर से नामचीन स्पाइन सर्जनों ने भाग लिया। राज्य भर से आए विभिन्न 60 से अधिक विभिन्न डेलीगेट ने इसमें हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़ें – आदर्श नगर में तीन दिवसीय डांडिया महोत्सव आज से

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ बीएस जोधा एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक एवं अतिरिक्त प्रधानाचार्य फतेह सिंह भाटी ने शिरकत की। इस अवसर पर डॉ जोधा ने कहा कि इस तरह के वर्कशॉप एवं सेमिनार से नए चिकित्सकों को मार्गदर्शन मिलता है। विशेषज्ञ द्वारा अपने अनुभवों को साझा करने से नई तकनीकी का प्रसार होता है।

विभिन्न विशेषज्ञों ने पहले स्पाइन की जटिल संरचना के बारे में चर्चा की जिसमे डॉ पीयूष ने मरीज़ के चिकित्सकीय परीक्षण को महत्वपूर्ण बताया,डॉ लक्ष्मण ने एमआरआई पर स्पाइन की बीमारियों को को समझना बताया,डॉ तरुण ने स्पाइन की अलग अलग बीमारियों को तो डॉ रणजीत ने स्पाइनल स्टेनोसिस एवं डॉ अंकित पटेल ने ऑस्टियोपोरोसिस के बारे में,डॉ नितिन ने स्पाइन फिक्सेशन तकनीक के बारे में,डॉ सागर ने सर्वाइकल बीमारियों,डॉ नवीन ने मरीज़ की सेफ्टी चेकलिस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर मुंबई से डॉ.अंकित पटेल,अहमदाबाद से डॉ.सागर शर्मा, जयपुर से डॉ.तरुण दुसाद तथा डॉ नितिन गोयल,जोधपुर से डॉ.नवीन मेवाड़ा,डॉ.लक्ष्मण चौधरी,डॉ.पीयूष जोशी तथा नागौर से डॉ.रंजीत सिंह जैसे विशेषज्ञों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सम्मेलन के दौरान रीढ़ की हड्डी से जुड़ी नई तकनीकों, उपचार पद्धतियों और आधुनिक सर्जिकल दृष्टिकोणों पर गहन चर्चा हुई,जिससे युवा डॉक्टरों और सर्जनों को नवीनतम ज्ञान और अनुभव प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिला।

हाल ही में जोधपुर का अस्थि रोग विभाग स्पाइन सर्जरी में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं,यहां अब नई से नई तकनीक से ऑपरेशन संभव है जो कि बहुत ही सुरक्षित है। यह सम्मेलन न केवल जोधपुर बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व का क्षण है,जिसने स्पाइन सर्जरी के क्षेत्र में शहर को राष्ट्रीय मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाई।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए

Related posts:

पास पास बने दो भाईयों के मकान में चोरों ने लगाई सैंध आभूषण और नगदी चोरी

November 18, 2025

रिक्तिया भैरूजी पुल पर बाइक स्लीप होने से घायल की मौत

November 18, 2025

रात को बदमाशों के बीच हुआ घमासान बचने के लिए भागे बदमाशों की एसयूवी ट्रक से भिड़ी

November 17, 2025

नकबजनी का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

November 17, 2025

शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार,तीन बाइक बरामद

November 17, 2025

जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर सात ड्रम डीजल और पिकअप की लूट

November 17, 2025

एडीसीपी मुख्यालय सुनील के. पंवार ने संभाला कार्यभार

November 17, 2025

स्वीकृत पदों पर भर्तियां कर पालना रपट आगामी पेशी 15 दिसंबर तक पेश करने के आदेश

November 17, 2025

दिल्ली विस्फोट के दोषियों को पाताल से भी ढूंढ कर सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे-अमित शाह

November 17, 2025