भर्ती परीक्षा के लिए खातीपुरा व बाड़मेर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

हजारों परीक्षार्थियों को आवागमन में मिलेगी सुविधा

जोधपुर(डीडीन्यूज),भर्ती परीक्षा के लिए खातीपुरा व बाड़मेर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। रेलवे द्वारा राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ट्रेनें बाड़मेर से जोधपुर और भगत की कोठी से खातीपुरा स्टेशनों के मध्य संचालित होगी।

जोधपुर मंडल डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 04835, भगत की कोठी-खातीपुरा परीक्षा स्पेशल 18 से 20 सितंबर (3 ट्रिप) भगत की कोठी से रात्रि 9.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5 बजे जयपुर के खातीपुरा स्टेशन पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन 04836, खातीपुरा-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल 19 से 21 सितंबर(3 ट्रिप) खातीपुरा से दोपहर 2.10 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8.30 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी।

ट्रेन आवागमन में जोधपुर, गोटन,मेड़ता रोड,डेगाना,मकराना, कुचामन सिटी,नावासिटी,फुलेरा, कनकपुरा,जयपुर व गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी और इसमें 8 जनरल 2 गार्ड एसएलआर सहित 10 डिब्बे होंगे।

जोधपुर: चिकित्सा शिक्षकों का संघर्ष जारी

बाड़मेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल 19 व 20 को
इसी तरह ट्रेन 04825,बाड़मेर- जोधपुर परीक्षा स्पेशल 19 व 20 सितंबर (2 ट्रिप) बाड़मेर से रात्रि 12.30 बजे प्रस्थान कर सुबह 5.30 बजे जोधपुर व ट्रेन 04826, जोधपुर-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल 19 व 20 सितंबर (2 ट्रिप) जोधपुर से शाम 5.30 बजे प्रस्थान कर रात्रि 11 बजे बाड़मेर पहुंच जाएगी।

ट्रेन आवागमन में बायतु ,बालोत ,समदड़ी,धुंधाड़ा,लूनी,बासनी व भगत की कोठी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें अभ्यर्थियों के लिए 11 अनारक्षित स्लीपर व 1 एसएलआर सहित कुल 12 डिब्बे होंगे।

Related posts:

पास पास बने दो भाईयों के मकान में चोरों ने लगाई सैंध आभूषण और नगदी चोरी

November 18, 2025

रिक्तिया भैरूजी पुल पर बाइक स्लीप होने से घायल की मौत

November 18, 2025

रात को बदमाशों के बीच हुआ घमासान बचने के लिए भागे बदमाशों की एसयूवी ट्रक से भिड़ी

November 17, 2025

नकबजनी का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

November 17, 2025

शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार,तीन बाइक बरामद

November 17, 2025

जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर सात ड्रम डीजल और पिकअप की लूट

November 17, 2025

एडीसीपी मुख्यालय सुनील के. पंवार ने संभाला कार्यभार

November 17, 2025

स्वीकृत पदों पर भर्तियां कर पालना रपट आगामी पेशी 15 दिसंबर तक पेश करने के आदेश

November 17, 2025

दिल्ली विस्फोट के दोषियों को पाताल से भी ढूंढ कर सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे-अमित शाह

November 17, 2025