तटरक्षक मेडल से अलंकृत सैनिकों को भी मिलेगा सुविधाओं का लाभ
मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
जयपुर, प्रदेश में अब तटरक्षक मेडल से अलंकृत सैनिकों को भी राजस्थान शौर्य पुरस्कार (नकद पुरस्कार और भूमि अनुदान) नियम 1966 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा देय सुविधाओं का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में आवश्यक स्वीकृति प्रदान की है।
ये भी पढ़ें- होटल में करंट से युवक की मौत, नाबालिग नाड़ी में डूबा
प्रस्ताव के अनुसार,राष्ट्रपति तटरक्षक मेडल(वीरता)धारकों को 6 लाख रुपए नकद एवं 25 बीघा सिंचित भूमि या भूमि के एवज में 25 लाख रुपए नकद देय होंगे।इसी प्रकार,तटरक्षक मेडल (वीरता) धारकों को 30 हजार रुपए नकद एवं 25 बीघा सिंचित भूमि या भूमि के एवज में 25 लाख रुपए नकद राशि दी जाएगी। उक्त श्रेणी के पदक धारकों को उपरोक्त सुविधाएं 26 जनवरी, 1990 से देय होंगी। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की थी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews