स्लीपर बस ने राहगीर को कुचला, नहीं हुई पहचान

जोधपुर,स्लीपर बस ने राहगीर को कुचला, नहीं हुई पहचान। शहर के पुराना हाईकोर्ट रोड पर मंगलवार देर रात स्लीपर बस चालक की लापरवाही से पैदल राहगीर की मौत हो गई। वह बस से कुचला गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव की पहचान नहीं हो पाई। शव को शिनाख्त के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें – सीढिय़ों से स्लीप होकर युवक गिरा, अस्पताल में मौत

पुलिस ने बस को जब्त कर थाने भिजवाया,चालक फरार हो गया। उदयमंदिर थाने के एएसआई सुमेरसिंह ने बताया कि रात साढ़े दस बजे के आसपास पुराना हाई कोर्ट रोड पर पैदल सडक़ पार कर रहे एक राहगीर को नई सडक़ से पावटा की तरफ जा रही स्लीपर बस के चालक ने चपेट में ले लिया।

हादसे में पैदल राहगीर की मौत हो गई। उसकी उम्र तकरीबन 40-45 साल है। नीली जींस पेंट के साथ कबूतरी रंग का शर्ट पहना हुआ है। पास में पहचान लायक कोई दस्तावेज नहीं मिले है। शव को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है।