अवैध खनन से पकड़ी गई छह हजार टन बजरी नष्ट

जोधपुर,अवैध खनन से पकड़ी गई छह हजार टन बजरी नष्ट।कमिश्ररेट की जिला पश्चिम पुलिस ने अवैध खनन में पकड़ी गई छह हजार टन बजरी को नष्ट किया है। लूणी थाना अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अवैध बजरी खनन पर सख्त कार्यवाही करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए है। इसके लिए एक अभियान के तहत छह हजार टन बजरी के अवैध स्टॉक को नष्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें – बीस ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

शुक्रवार की तडक़े पुलिस अधिकारियों के सुपरविजन में मोगड़ा,भाखरी,भांडू,फींच रोड पर डंप किए गए अवैध बजरी के स्टॉक को नष्ट किया गया। कार्रवाई के समय एडीसीपी पश्चिम चंचल मिश्रा,एसीपी बोरानाडा नरेंद्र सिंह देवड़ा के साथ बोरानाडा थानाधिकारी देवीचंद ढाका और विवेक विहार थानाधिकारी राजेंद्रसिंह चारण भी साथ थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews