बीमार दंडित बंदी की अस्पताल में मौत
जोधपुर,बीमार दंडित बंदी की अस्पताल में मौत। केंद्रीय कारागार में एक दंडित बंदी कीअचानक से तबीयत बिगडऩे पर उसे जेल डिस्पेंसरी से एमडीएम अस्पताल में रैफर किया गया। मगर अस्पताल में उसकी उपचार के बीच मौत हो गई।
इस बारे में उप कारापाल की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।
इसे भी पढ़ें – नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे
न्यायिक अधिकारी की तरफ से जांच की जा रही है। उप कारापाल कविता विश्रोई के अनुसार दंडित बंदी पाली जिले के सोजत सिटी स्थित जैतारणिया गेट निवासी 50 साल क नत्थाराम पुत्र भंवरलाल की तबीयत बिगडऩे पर जेल डिस्पेंसरी से उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। रातानाडा पुलिस की तरफ से मर्ग दर्ज किया गया है।