एक शाम पुलिस प्रशासन के नाम म्यूजिकल कार्यक्रम मंगलवार को

मुम्बई की मशहूर गायिका प्रियंका मुखर्जी शिरकत करेगी

जोधपुर, खुशी म्यूजिकल ग्रुप जोधपुर व हैल्प फाउण्डेशन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 26 अक्टूबर मंगलवार को शाम 5 बजे एक शाम पुलिस प्रशासन के नाम म्यूजिकल प्रोग्राम सूचना केन्द्र ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुम्बई मशहूर गायिका प्रियंका मुखर्जी अपनी मनमोहक आवाज से सूर्यनगरी के श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेगी।

खुशी म्यूजिकल ग्रुप के सहसंयोजक व समाजसेवी अतीक सिद्दीकी ने बताया कि जाबांज पुलिस कर्मियों के सम्मान में पुरानी फिल्मी गीतों पर आधारित एक शाम पुलिस प्रशासन के नाम म्यूजिकल प्रोग्राम का आयोजन 26 अक्टूबर मंगलवार को शाम 5 बजे स्थान सूचना केन्द्र ऑडिटोरियम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुम्बई की मशहूर गायिका प्रियंका मुखर्जी शिरकत करेगी। अख्तर अमीन, इरफान खान, नईम खान, उमरद्दीन सहित कई कलाकार इस सुरली शाम में म्यूजिकल प्रोग्राम अपनी प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

सिद्दीकी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोश मोहन पुलिस कमिश्नर, रणजीत जोशी अध्यक्ष राजस्थान हाईकोर्ट बार कांउसिल, प्रेमचंद साँखला संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग, सुरेन्द्रसिंह चौहान उप जिला शिक्षा अधिकारी सहित कई गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आनन्द पुरोहित वरिष्ठ अधिवक्ता, विशिष्ठ अतिथि अख्तर खान, नदीम इकबाल, जावेद खान, दर्शन चौधरी, कैलाश प्रजापत, भगवती पंवार, खुर्शीद अहमद, दानिश फौजदार, पंवन रांकावत, सरदार धर्मेन्द्रसिंह आदि भाग लेंगे। कार्यक्रम का आयोजन स्वर प्रभा कला अकादमी जोधपुर व राजस्थान उच्च न्यायालय एडवोकेट एसोसिएश द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में आमजन निःशुल्क प्रवेश पा सकते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews