श्रीमद्भागवत महापुराण एवं नैनी बाई का मायरा शुक्रवार से

पैंप्लेट का किया विमोचन

जोधपुर, कुड़ी भगतासनी स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में मंदिर सेवा समिति और क्षेत्रवासियों के सहयोग से 12 फरवरी से 18 फरवरी तक श्रीमद्भागवत महापुराण एवं नैनी बाई का मायरा कथा का आयोजन होने जा रहा है। जिसके पेम्पलेट्स का आज महंत हीरादास, संत दयाराम, संत भूराराम सोयला, कुड़ी उपसरपंच सुरेंद्र मेवाड़ा, वार्ड 39 पार्षद सावित्री गुर्जर, मंदिर अध्यक्ष संजीव कुमार बिसारिया,सचिव पं. श्रवण कुमार गौड़,नेमीचंद गौड़, सह आयोजक अशोक मेघवाल, धर्माराम गुर्जर, फतेहराम गुर्जर, लेखराज जांगिड़, कुलदीप गौड़, संदीप गौड़, खुशबु गौड़, ज्योति मेघवाल, संतोष जांगिड़, सीमा राठौड़ और संतोष सैन आदि की मेजबानी में विमोचन किया गया।

आयोजक पं. श्रवण कुमार गौड़ और अशोक मेघवाल ने बताया कि महंत रामप्रसाद, महंत रामदास शास्त्री, महंत राजाराम, संत कृपाराम और महंत हीरादास के पावन सानिध्य में संत दयाराम सुबह 11.30 से शाम 4 बजे तक कथा और रात्रि 8 से 10 बजे तक मायरे का वाचन किया जाएगा। कथा से पूर्व 12 फरवरी को कुड़ी सेक्टर 2 स्थित राधाकृष्ण मंदिर से कथा स्थल तक सुबह 10 बजे कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी।

Similar Posts