जोधपुर की सड़कों पर आज दौड़ी 100 करोड़ की 22 सुपर कारें

जोधपुर, शहर की सड़कों पर बुधवार को 100 करोड़ से अधिक कीमत की लैंबोर्गिनी, पोर्श, मेकलॉरेन जैसी सुपर कारें दौड़ी। इनमें से एक – एक कार की कीमत 4 करोड़ से 12 करोड़ रुपए है। दरअसल यह कारें एक सुपर कार प्रोवाइडर कंपनी की हैं।

टूरिज्म सेक्टर में मंदी को देखते हुए कंपनी देश के विभिन्न शहरों में पर्यटन को बढ़ावा देने इन सुपर कारों को ले जा रही है। जबरदस्त ताकतवर इंजन होने से ये कारें पेट्रोल पानी की तरह पीती हैं। कई कारें तो डेढ़ लीटर पेट्रोल में एक किमी चलती हैं। यानी एक कार का एवरेज करीब 140 रु. प्रति किमी है। आज ये करें उम्मेद पैलेस से रवाना होकर भाटी सर्किल, रेजीडेंसी रोड से होते हुए दुर्गादास ब्रिज, जलजोग सर्किल, सरदारपुरा से जेडीए सर्किल, भास्कर चौराहा, भाटी सर्किल होते हुए पुनः उम्मेद पैलेस पहुंची। इनके साथ में कावासाकी और सुजुकी की हायाबुसा बाइक भी चल रही थी।

Similar Posts