जयपुर, अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस (21 सितंबर) के अवसर पर लोक संवाद संस्थान के सहयोग से एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन के पत्रकारिता, विज्ञापन, इवेंट व प्रबंधन के 42 छात्रों के 5 समूह ने अंतरराष्ट्रीय सौहार्द पर लघु फिल्मों का निर्माण जन जागरण हेतु प्रसारित करने के लिए किया।

कोरोना की वजह से देश के विभिन्न प्रदेशों में ऑनलाइन कोर्स से जुड़े छात्रों के इस अभिनव समन्वित प्रयास को आज प्रदर्शित किया गया। राजस्थान यूनिसेफ के संप्रेक्षण विशेषज्ञ अंकुर सिंह,एपीजे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन के कार्यक्रम निदेशक प्रोफेसर पीयूष दत्ता व लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने सोशल मीडिया पर फिल्मों को प्रदर्शित करने पर बधाई प्रेषित की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews