मंडल रेल प्रबन्धक ने 50 रेलकर्मियों को किया पुरस्कृत

रेल मंडल पर राजभाषा पखवाड़ा का समापन

जोधपुर, मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यन्वयन समिति की बैठक तथा राजभाषा पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने कहा कि हम संकल्प लें कि दिल और दिमाग से हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग करेंगे तथा हिन्दी के प्रति निष्ठा रखेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में यूनिकोड में हिंदी लिखने का प्रयास करें। उन्होंने उपस्थित सभी रेलवे अधिकारियों को राजभाषा के प्रयोग करने संबंधी प्रतिज्ञा दिलवाई। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी मनोज जैन ने राजभाषा पखवाड़ा -2021 के दौरान आयोजित विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं, काव्यपाठ कार्यक्रम तथा हिंदी कार्यशाला के आयोजन आदि के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर सरकारी कामकाज में हिंदी का सर्वाधिक व सराहनीय प्रयोग करने के लिए चयनित 40 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेता श्याम किशोर,अश्वनी कुमार पाण्डेय, रविश शर्मा, रमेश कुमार कुमावत, मोहन लाल, मो. रियाज अनवर,मगाराम देवासी, डॉ.निर्मला बिश्नोई, रामेश्वर व्यास तथा बसंत कुमार चौहान को मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय द्वारा नकद पुरस्कार व प्रशस्ति–पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Similar Posts