15 अगस्त से शिक्षा ज्योति मशाल यात्रा आनंतपुरा से होगी आरंभ- कर्नल देव आनंद

  • यात्रा प्रदेश के प्रत्येक सरकारी स्कूल में जाएगी
  • विद्यार्थीयों,नागरिकों को शिक्षा की अहमियत से अवगत कराना है उद्देश्य

जयपुर, जोबनेर स्थित आनंतपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ संतराम बेदी प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुख्य अतिथि कर्नल देव आनंद लोहामरोड राष्ट्रीय अध्यक्ष सैनिक न्याय संघर्ष समिति एवं वरिष्ठ अतिथि के रूप में बीके महापात्रा थे। कार्यक्रम के तहत विद्यालय के प्रांगण में वीर बैक एनिमल हेल्थ कंपनी द्वारा विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ एवं ठंडे पेयजल के लिए वाटर कूलर एवं फिल्टर लगाया गया।

15 अगस्त से शिक्षा

मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा फीता काटकर वाटर कूलर व फिल्टर विद्यालय को समर्पित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल देवानंद ने कार्यक्रम में आए इलाके के गणमान्य व्यक्ति एवं नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बदलते हुए समय के साथ शिक्षा में विद्यार्थियों के लिए उचित तकनीक मुहैया करवाने एवं जागरूकता पर जोर दिया जाना चाहिए।

15 अगस्त से शिक्षा

कर्नल देव आनंद ने 15 अगस्त को प्रदेश के विद्यार्थी एवं नागरिकों को शिक्षा की अहमियत से अवगत कराने के उद्देश्य से सैनिक न्याय संघर्ष समिति द्वारा प्रदेश भर में “शिक्षा ज्योति मशाल यात्रा” आरंभ करने का आवाहन किया। यह यात्रा प्रदेश के हर सरकारी स्कूल में जाएगी । डॉक्टर संतराम बेदी ने कार्यक्रम के दौरान अपने विचार रखते हुए वीर बैक एनिमल हेल्थ कंपनी एवं विद्यालय के अध्यापकों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के स्वच्छ एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध करवाने के इस कार्य की प्रशंसा की। शुरुआत में अतिथियों का साफा, माला पहना कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में कल्याण सिंह सिनसिनवार,भरत सिंह,बीके महापात्रा, विकास शर्मा, पुरुषोत्तम पुरोहित, दिगंबर सिंह, विद्यालय के अध्यापक, बजरंगजी, कानाराम, गोपाल कुमावत, विद्यार्थी एवं इलाके के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

ये भी पढें – परिचित से गाड़ी मांग कर ले जाते, फिर करते शहर में लूटपाट

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

 

 

 

 

Similar Posts