शेखावत ने किया सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा

  • जैसलमेर के लोगों की देशभक्ति अतुलनीय
  • किसी ने भय या चिंता नहीं व्यक्त की

जोधपुर(डीडीन्यूज),शेखावत ने किया सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा।केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को पाकिस्तान से लगे जैसलमेर के दौरे पर रहे। शेखावत ने जहां जिला प्रशासन से नागरिक सुरक्षा पर जानकारी प्राप्त की,वहीं सिविल डिफेंस टीम के साथ अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिकोण से बनाए गए बंकर में समय भी बिताया।

इसे भी पढ़िए – मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर एनयूजे प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान

शेखावत ने कहा कि जैसलमेर के लोगों की देशभक्ति अतुलनीय है। किसी भी नागरिक ने भय या चिंता नहीं व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व औऱ भारतीय सेना के पराक्रम पर सभी ने जोश भरे स्वर में विश्वास व्यक्त किया। वास्तव में भारत महादेश है,जिसकी तरफ आंख उठाकर देखने वालों को पहले भारतीयों का जज्बा देख लेना चाहिए। इतने से ही वे जान जाएंगे कि जो हम पर आंख उठाएगा,वो फिर कभी देख न पाएगा।

शेखावत सुबह फलोदी से परमाणु शक्ति की प्रतीक पोकरण रामदेवरा पहुंचे और बाबा रामदेवजी की समाधि पर धोक लगाई। मन्दिर में दर्शन किए। रुणिचा धाम स्थित तालाब के पुनरुद्धार कार्य का अवलोकन किया। शाम को बाड़मेर में जिला प्रशासन के साथ बैठक की।

उन्होंने झिनझिनयाली में समाजसेवी तारेंद्र सिंह झिनझिंनयाली के शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। सड़क हादसे में परिवार के गोवर्धन सिंह,पारस कंवर,प्रदीप सिंह व इन्द्र कंवर का दुःखद निधन हो गया था। जैसलमेर से बाड़मेर के मारूडी गांव पहुंच कर सेवानिवृत आरएएस अधिकारी समाजसेवी हरि सिंह राठौड़ की माताजी के निधन पर आयोजित शोक सभा में शामिल हुए। शोक संवेदना व्यक्त कर परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया। पूर्व विधायक सांग सिंह, प्रधान भगवत सिंह तंवर,रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह,पोकरण नगर पालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित सहित अनेक लोग साथ थे।

सुरक्षा संबंधी विविध व्यवस्थाओं पर लिया फीडबैक
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने बाड़मेर में राजस्थान के उद्योग एवं वाणिज्य युवा एवं खेल कौशल विकास मंत्री केके बिश्नोई से विविध सम सामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। जिला कलेक्टर,पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों से भी सुरक्षा संबंधी विविध व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया।