shekhawat-met-veteran-worker-of-jansangh-heeralal-aseri

जनसंघ के वयोवृद्ध कार्यकर्ता हीरालाल आसेरी से मिले शेखावत

  • उनके स्वास्थ्य की ली जानकारी
  • राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्पी कमल किशोर सोनी के बोन हस्तशिल्प को भी देखा

जोधपुर,केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को प्रताप नगर क्षेत्र का दौरा किया और जनसंघ-भाजपा के वयोवृद्ध कार्यकर्ता हीरालाल आसेरी के आवास पर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनके साथ शहर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा व जिला सचिव महेंद्र मेघवाल भी थे।

ये भी पढ़ें- जलशक्ति मंत्री शेखावत ने महासंपर्क अभियान में लिया बैठक एवं संपर्क साध रहे

तत्पश्चात दीपक त्यागी और महेंद्र मेघवाल के आग्रह पर शेखावत ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्पी कमल किशोर सोनी के बोन हस्तशिल्प आइटम्स का अवलोकन किया और उनके आइटम्स व कारीगरी की सराहना की। सोनी को कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है। सोनी विगत 40 वर्षों से बोन हैन्डीक्राफ्ट का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर शेखावत ने कहा कि जोधपुर के हस्तशिल्प की अन्तर्राष्ट्रीय क्षेत्रों मे भारी मांग है।दीपक त्यागी और कमल सोनी ने शेखावत से जोधपुर के हस्तशिल्पियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया और समस्याओं के निवारण की मांग की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews