शीला आसोपा को मिला स्वच्छ हाथ स्वच्छ शरीर अभियान के लिए नेशनल अवार्ड

जोधपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी की प्रधानाचार्य व पूर्व अति.ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शीला आसोपा को स्वच्छ हाथ स्वच्छ शरीर अभियान के लिए नेशनल अवार्ड दिया गया है। उन्हें यह अवार्ड नेशनल अवार्ड फॉर इनोवेशन एंड गुड प्रैक्टिस इन एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेशन राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान नीपा के तत्वाधान में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सत्र 2019-20 हेतु प्रदान किया गया।

वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शीला आसोपा को शैक्षणिक प्रशासन में नवोन्मेश एवं नवाचार हेतु यह राष्ट्रीय पुरस्कार भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार द्वारा गत पाँच वर्षों से स्वच्छ हाथ स्वस्थ शरीर अभियान की उत्कृष्टता व बालोपयोगी उपादेयता हेतु प्रदान किया गया।

शीला आसोपा ने ग्रामीण इलाकों व विद्यालयों में स्वच्छ हाथ, स्वस्थ शरीर अभियान व विद्यार्थियों में स्वास्थ्य जागरूकता व बीमारियों के कारण होने वाली विद्यार्थियों की ड्रॉपआउट में कमी लाने के अभूतपूर्व प्रयास किए। विधार्थियों को स्वास्थ्य व स्वच्छ हाथ जागरूकता के लिए प्रेरित करना, दूषित हाथों से होने वाली बीमारियों से सुरक्षित कर विद्यार्थियों के ड्रॉपआउट में कमी लाने हेतु मंडोर के ए सी बी ई ओ पद पर कार्यकाल के दौरान ब्लॉक के 150 शिक्षकों व 250 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर तथा स्वयं विधालय में जाकर हजारों विधाथी व समुदाय को सही तरीके से हाथ धोने की प्रकिया से प्रशिक्षित किया।

शीला आसोपा के सुझाव को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2021 में मिला महत्व व स्थान

शीला आसोपा द्वारा विद्यालयी पाठ्यक्रम में स्वच्छ हाथों का महत्व, जागरूकता,दूषित हाथों के दुष्परिणाम,सही तरीके से हाथ धोने की प्रक्रिया को शामिल करने के सुझाव को महत्व देते हुए विद्यालयों में विद्यार्थियों को इस हेतु नियमित प्रशिक्षण देने के भारत सरकार द्वारा नेशनल एजुकेशन पालिसी में शामिल किया गया है। शीला आसोपा को अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक शीलावती मीणा, संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ भल्लू राम खीचड़ व शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने व सामाजिक संस्थाओं गणमान्य नागरिक ने बधाइयां दी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews