शनिधाम शास्त्री नगर में शनि अमावस्या महोत्सव 4 दिसंबर को

शनिधाम शास्त्री नगर में शनि अमावस्या महोत्सव 4 दिसंबर को

जोधपुर, चमत्कारिक दक्षिण मुख सिगनापुर सिद्ध शनि पीठ शनिधाम ए सेक्टर शास्त्री नगर में 181 वर्षों बाद दुर्लभ संयोग से देवताओं को प्रिय मार्गशीर्ष मास में शनि अमावस्या शनिवार 4 दिसंबर को धूमधाम से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर तेल से शनि देव का महा तेलाअभिषेक होगा, 11 सवामणी का नव स्थापित सिंदुरिया बालाजी की मूर्ति को भोग लगाया जाएगा इसके अलावा शनि रक्षा कवचों और शनि रक्षा मुद्रिका का भक्तों में निशुल्क वितरण किया जाएगा इस अवसर पर मंदिर में भव्य रोशनी फूल मंडली श्रृंगार किया जाएगा।

शनि धाम के महंत पंडित हेमंत बोहरा ने बताया की चमत्कारिक दक्षिण मुख सिगनापुर शनि पीठ शनिधाम में 181 वर्षों पश्चात आई देवताओं को प्रिय मार्गशीर्ष मास में 4 दिसंबर को शनि अमावस्या शनी जन्म दिवस के रूप में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी जिसके तहत प्रातः 7 बजे ध्वजारोहण होगा उसके पश्चात मंगला आरती 8:30 बजे शृंगार आरती और 11:30 बजे राजभोग महाभोग आरती होगी प्रातः 9:00 बजे से सनी सहस्त्रनाम़ो तेल से शनि देव के महातेला अभिषेक पंडित नक्षत्र ओझा के आचार्यत्व में 11 पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रों से एवं रुद्राष्टाध्याई मंत्रों से किया जाएगा। शाम 6 से रात्रि 12 बजे तक विशेष शनी दर्शन होंगे। इस अवसर पर शाम 6:00 बजे से भजन संध्या एक शाम शनि धाम शनि देव के नाम का आयोजन होगा, साथ में सुंदरकांड का पाठ भी किया जाएगा। रात्रि 9 बजे महाआरती होगी। भक्तों में प्रसाद वितरित किया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts