सेठी क्लब ए फाइनल में

पुष्करणा फुटबॉल

जोधपुर,सेठी क्लब ए फाइनल में। सेठी क्लब ए टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करके पुष्करणा फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रगति क्लब ए को 2-0 से पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल मैच 29 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे खेला जायेगा।

इसे भी पढ़ें – केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किया काजरी का भ्रमण

अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के तत्वावधान में उम्मेद राजकीय स्टेडियम में शुक्रवार को हुए पहले सेमीफाइनल मैच में सेठी क्लब की टीम के खिलाड़ियों ने अच्छे तालमेल के साथ खेल का प्रदर्शन किया। पुष्करणा समाज की अच्छी टीम प्रगति क्लब को कांटे की टक्कर में हराकर खिताबी भिडन्त के लिए कामयाबी हासिल की।

सेठी क्लब को पहली सफलता पहले हाफ के 19वें मिनट में मिल गई जब अभय ने गोल करके 1-0 की बढत हासिल की। खेल समाप्ति के 1 मिनट को पूर्व अभय ने ही गोल करके अपनी टीम के लिए दूसरा गोल करके फाइनल में पहुंचा दिया। दूसरा सेमीफाइनल शनिवार को दोपहर 2:30 बजे यूएमएफसी एवं प्रगति क्लब बी के बीच खेला जाएगा।

ग्रेट फुटबॉलर देवेंद्र आजाद की तस्वीर पर राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रहे कोच नवीन चंद्र पुरोहित ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रतियोगिता इस वर्ष देवेन्द्र आजाद को समर्पित की हुई है।