सेपक टकरा प्रतियोगिता सम्पन्न

जोधपुर,सेपक टकरा प्रतियोगिता सम्पन्न। सरस्वती बाल वीणा भारती स्कूल में चल रही 27वीं जूनियर व 26 वीं सब जूनियर बालक-बालिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन पूर्व विधायक मनीषा पंवार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। अध्यक्षता राजस्थान सेपक टकरा संघ के अध्यक्ष टीके सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेम सिंह पवार सेवानिवृत्ति एईएन थे।

यह भी पढ़ें – हुक्काबार पर पुलिस की कार्रवाई, सात गिरफ्तार

मुख्य अतिथि ने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। राजेंद्र सिंह चौहान सचिव राजस्थान सेपक टकरा संघ ने अतिथियों का साफा,माला और दुपट्टा पहनाकर,मोमेंटो देकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के 300 से अधिक बालक बालिका भाग ले रहे हैं।

परिणाम
जूनियर वर्ग छात्र में रेग्यु इवेंट में प्रथम झुंझुनूं,दूसरा बाड़मेर,तीसरा स्थान जोधपुर। बालिका वर्ग में प्रथम झुंझुनू,द्वितीय जोधपुर,तृतीय भीलवाड़ा व पाली। डबल्स इवेंट बालक वर्ग में प्रथम जोधपुर,द्वतीय सीकर,तृतीय झुंझुनू रहा। बालिका वर्ग में प्रथम झुंझुनू,द्वितीय जोधपुर व तृतीय पाली रहा।

यह भी पढ़ें – माताजी के मंदिर में सैंध लगाने वाला नकबजन गिरफ्तार

सब जूनियर छात्र वर्ग रेग्यु इवेंट के परिणाम
प्रथम भीलवाड़ा,द्वितीय झुंझुनू,तृतीय पाली। सबजूनियर बालिका वर्ग में प्रथम भीलवाड़ा,द्वितीय झुंझुनू ,तृतीय पाली रहा। इसी प्रकार डबल्स इवेंट बालक वर्ग में प्रथम नागौर,द्वितीय भीलवाड़ा,तृतीय पाली। बालिका वर्ग में प्रथम पाली,द्वतीय भीलवाड़ा,तृतीय जोधपुर रहा। इनमें से चयनित होने वाले खिलाड़ी 26 से 30 मार्च तक दावणगिरी कर्नाटक में आयोजित होने
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। संचालन रामाराम चौधरी ने किया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews