जंबूरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किया सम्मानित
जोधपुर,18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर के स्काउटर विशन सिंह प्रजापति एवं गाइडर ज्योति सोलंकी को राजस्थान स्काउट गाइड जोधपुर मंडल मुख्यालय की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें- प्रभारी मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग गुरुवार को जोधपुर आएंगे
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व महापौर घनश्याम ओझा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खीचड़ ने की। सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबूसिंह राजपुरोहित,कार्यकारी जिला शिक्षा अधिकारी संजय परिहार,सीओ. स्काउट छतरसिंह पडियार,सीओ. गाइड निशू कंवर राठौड,स्थानीय संघ सचिव नारायण सिंह सांखला एवं सभी विद्यालयों से स्काउटर-गाइडर उपस्थित थे। जोधपुर मंडल विद्यालय से 35 स्काउटर एवं 16 गाइडर ने जंबूरी में सहभागिता की।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews