परिचित को चाय लेने भेजा,कार से चुराया एटीएम और चेक

जोधपुर,परिचित को चाय लेने भेजा, कार से चुराया एटीएम और चेक। शहर के मानजी का हत्था के पास में चाय की थड़ी पर चाय लेने गए एक परिचित का उसके साथी ने एटीएम कार्ड के साथ चेक चोरी कर लिए। इसका पता लगने पर वापिस मांगे तो टालमटोल जवाब देता रहा। अनहोनी की आशंका के चलते अब महामंदिर थाने में पीडि़त की तरफ से परिचित के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।

यह भी पढ़ें – जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा,दिए दिशा निर्देश

महामंदिर पुलिस ने बताया कि बुध नगर निवासी रामचंद्र पुत्र अर्जुन राम विश्रोई की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह गत माह 20 अक्टूबर को अपने एक परिचित चुतराराम के साथ अपनी कार में सवार होकर आया था। यहां मानजी का हत्था परिसर के पास मेें वह परिचित के लिए चाय लेने थड़ी पर गया था। बाद में घर पहुंचने पर पता लगा कि उसके परिचित चुतराराम ने कार से एक एटीएम और चेक चोरी कर लिए हैं। इस पर उससे वापिस मांगे गए तो वह टालमटोल जवाब देता रहा। अब तक उसे एटीएम कार्ड और चेक नहीं लौटाए गए। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews