वरिष्ठ फिजिशियन्स का किया सम्मान
एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन्स ऑफ इंडिया जोधपुर चैप्टर ने किया सम्मान
जोधपुर,वरिष्ठ फिजिशियन्स का किया सम्मान।एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन्स ऑफ इंडिया जोधपुर चैप्टर द्वारा अनुभव 2 का आयोजन किया गया। जिसके वैज्ञानिक सत्र में डॉ सुनील दाधीच ने पेट संबंधित बीमारियों पर व्याख्यान दिया। एपी आई जोधपाुर चैप्टर के चेयरमेन प्रो. डॉ.आलोक गुप्ता एवं सचिव डॉ. गौतम भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.प्रतापसंचेती, डॉ.बीआर मरड़िया,डॉ.आरएस गहलोत,डॉ.एआर चौधरी,डॉ.ओपी सोनी,डॉ.अशोक लखानी,डॉ.हरिकृष्ण शर्मा,डॉ.डीएम भंडारी एवं डॉ.दिनेश खंगारोत को स्मृति चिह्न एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें – टी स्टाल संचालक पर सरिया से हमला कर पांच हजार की लूट
कार्यक्रम में डॉ.अरविन्द माथुर,डॉ. दिनेश कोठारी,डॉ.सीपी माथुर,डॉ. अरविन्द जैन,डॉ.नवीन किशोरिया, डॉ.प्रवीण जैन,डॉ.संदीप टाक सहित अनय वरिष्ठ फिजिशियन उपस्थित थे।
एपीआई जोधपुर चैप्टर के चेयरमैन प्रो.डॉ.आलोक गुप्ता ने सभी का स्वागत किया एवं सचिव डॉ.गौतम भंडारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.सुमित गोधवानी व डॉ.अभिषेक तातेड़ ने किया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews