वरिष्ठ फिजिशियन्स का सम्मान

एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन्स ऑफ इन्डिया जोधपुर चैप्टर का आयोजन

जोधपुर(डीडीन्यूज),वरिष्ठ फिजिशियन्स का सम्मान।एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन्स ऑफ इन्डिया जोधपुर चैप्टर द्वारा रविवार को अनुभव-3 का आयोजन पाल रोड स्थित एक होटल में किया गया। एपीआई जोधपुर चैप्टर के चेयरमेन प्रो.डॉ आलोक गुप्ता ने सभी का स्वागत किया।

इसे भी पढ़िए – पाली में कार्यरत यूटीबी लैब तकनीशियनों की सेवा समाप्ति पर अंतरिम रोक

कार्यक्रम के वैज्ञानिक सत्र में प्रो.डॉ संदीप टाक ने डायबिटीज के अलावा मेटफॉर्मिन के उपयोगों पर व्याख्यान दिया। वैज्ञानिक सत्र का संचालन डॉ आरएस गहलोत,डॉ संजीव सांघवी तथा डॉ नवीन किशोरिया ने किया।

एपीआई जोधपुर चैप्टर के चेयरमेन प्रो.डॉ आलोक गुप्ता एवं सचिव डॉ गौतम भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ शान्ति प्रकाश व्यास,डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता, डॉ अनिल कुमार व्यास,डॉ राम कुमार व्यास,डॉ एमएल धारीवाल, कर्नल डॉ एएस देवड़ा,डॉ आनन्द कुमार गर्ग,डॉ आनन्द एस. मीनावत, डॉ.अरविन्द माथुर,डॉ.दिनेश कोठारी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कया गया।

एपीआई जोधपुर चैप्टर के सचिव डॉ गौतम भंडारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुमित गोधवानी एवं डॉ अभिषेक तातेड़ ने किया।

हर न्यूज़ का नोटिफिकेशन पाने के लिए वेबपेज के नीचे Bell🔔 के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें।