पुलिस को आते देख तस्कर भागा, ढाणी में मिला डोडा पोस्त और अफीम

जोधपुर, कमिश्ररेट की जिला पश्चिमी की क्राइम स्पेशल टीम और झंवर पुलिस ने बुधवार की रात को जोलियाली गांव में एक ढाणी पर छापा मारा। तस्कर पुलिस को आते देख भाग गया। पुलिस ने ढाणी की तलाशी में अवैध डोडा पोस्त और अफीम का दूध बरामद किया है। अभियुक्त की पहचान हो गई और अब इसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। कमिश्ररेट की सीएसटी पश्चिम के प्रभारी भरत रावत ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि झंवर स्थित जोलियाली गांव में दड़ी की ढाणी में रहने वाला भेंपाराम पुत्र भाखरराम विश्रोई मादक पदार्थ बेचने व रखने का काम करता है।

इस पर सीएसटी एवं झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार के साथ पुलिस की टीम ने उसकी ढाणी पर रात को छापा मारा। मगर भेंपाराम पुलिस को आते देख भाग निकला। पुलिस ने ढाणी की तलाशी में पांच किलो अवैध डोडा पोस्त, दो सौ ग्राम अफीम का दूध और आधा किलो बना हुआ अफीम बरामद किया। फरार आरोपी भेंपाराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस बनाया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews