अत्यधिक शराब सेवन से सिक्योरिटी गार्ड की मौत
जोधपुर,अत्यधिक शराब सेवन से सिक्योरिटी गार्ड की मौत। शहर के रातानाडा पुलिस थाना क्षेत्र उम्मेद हेरिटेज में सिक्योरिटी गार्ड पर तैनात एक व्यक्ति ने अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे के बाद अस्पताल ले जाया गया,मगर उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़िए – इंजीनियरिंग संकाय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों व शिक्षकों की रोकी पेंशन
शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सुपुर्द किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अत्यधिक एल्कोहल की मात्रा पायी गई।
थानाधिकारी प्रदीप गांग ने बताया कि मूलत: सिरोही के तेलपुर का रहने वाला 43 साल का वनेसिंह पुत्र दुर्जनसिंह यहां जोधपुर में उम्मेद हेरिटेज में सिक्योरिटी गार्ड पर तैनात था।
उसने दो दिन पहले गांव जाने के लिए छुट्टी ली थी। वह गांव नहीं गया और यहां अपने कमरे में अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया था। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। पता लगने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। उसके भाई कैलाश सिंह देवड़ा की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।