स्काउट्स-गाइड्स, कब्स-बुलबुल ने प्राणियों को दिया चारा-पानी

जोधपुर, स्काउट्स-गाइड्स एवं कब्स-बुलबुल ने ग्रीष्मकाल में अपने दायित्वों का निर्वाह करते हुए मूक-प्राणियों को चुग्गा-चारा-पानी देने का काम किया। कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना करते हुए घर पर रहकर स्काउट-गाइड गतिविधियों को मूर्त रूप देते हुए पौधों को पानी देने का, पक्षियों को चुग्गा-पानी देने का एवं गायों को चारा देने का काम किया। सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर, के स्काउट मास्टर विशन सिंह प्रजापत के मार्गदर्शन में स्काउट अतीक मोहम्मद और नितेश, कब्स कैलाश, अर्जुन, बुलबुल मोनिका और किरण ने घर पर रह कर सेवा कार्य किया।

ये भी पढ़े – कार ने टक्कर मार स्कूटी सवार दंपती को उछाला

Similar Posts