बाइक सवार को स्कार्पियो ने पीछे से मारी टक्कर,मौत
जोधपुर,बाइक सवार को स्कार्पियो ने पीछे से मारी टक्कर,मौत। शहर के जेडीए सर्किल से खतरनाक पुल की तरफ से जा रहे बाइक सवार युवक को पीछे से आई एक स्कार्पियो के चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक को एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। घटना में रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया गया।
पढ़िए किसतरह से धराशाई हुआ भवन- 32 कमरों का बहुमंजिला भवन भरभरा कर धराशाई
पुलिस ने बताया कि लूणी तहसील के धांधिया स्थित विष्णु की ढाणी निवासी श्रवण कुमार पुत्र वीरदाराम विश्रोई ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि उसका भतीजा 27 साल का सुभाष पुत्र जयराम अपनी बाइक लेकर रात को जेडीए सर्किल से खतरनाक पुल की तरफ जा रहा था। तब रास्ते में पीछे से आई एक बिना नंबरी स्कार्पियो के चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उसे एमडीएम अस्पताल भिजवाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। पुलिस अब बिना नंबरी स्कार्पियो की तलाश में जुटी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल किनै http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews